Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Feb 19, 2023 | 12:57 PM
1110
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जिले के पटहेरवा पुलिस ने रविवार को सुबह राष्ट्रीय राज मार्ग के रास्ते बिहार वाया बंगाल ले जाए जा रहे प्रतिबंधित पशुओं की खेप बरामद करने में कामयाब हुई है,लेकिन तस्कर भागने में सफल हो गए ।
मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा गिरजेश उपाध्याय को जरिए मुखबिर सूचना मिली की राष्ट्रीय राज मार्ग के रास्ते प्रतिबंधित पशुओं की खेप को लेकर पशु तस्कर बिहार वाया बंगाल को ले जाने वाले है,सूचना पर विश्वास कर इंस्पेक्टर गिरजेश उपाध्याय ने उप निरीक्षक सुबास चंद,आरक्षी सोहित यादव,आरक्षी जयहिंद,आरक्षी विनोद,आरक्षी अभिलाष को साथ लेकर पटहेरिया चौराहे पर गड़ाबंदी किया,लेकिन ट्रक चालक ने पुलिस टीम को नाकाबंदी देखकर कंटेनर ट्रक को डिवाइडर को कूदा कर दूसरे तरफ से ट्रक लेकर भागने लगा। लेकिन कभी हार नही मानने का जज्बा लिए चलाने वाले प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय ट्रक के पीछे लग गए,फिर चतुर ट्रक चालक ने अपने साथियों के साथ ट्रक खड़ी कर भागने में सफल हो गए।
पुलिस टीम ने जब ट्रक कंटेनर को जॉच किया तो उसमे 33 राशि प्रतिबंधित गो वंश भूसे के तरह लदे मिले। जब अंदर देखा गया तो उसमे दस पशुओं को दम घुटने से मृत्यु हो गई थी।मुकामी पुलिस ट्रक।को अपने कब्जे में लेकर विधिक।कार्यवाही में जुटी है।
इस विषय में जब न्यूज अड्डा ने प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा गिरजेश उपाध्याय से बात किया तो उन्होंने दो टूक शब्दों में अपनी सरल भाषा में बोले की हर हाल में गलत कार्यों से जुड़े लोगो की मुंसबे पर पानी डालने का कार्य किया जा रहा है जो, आगे भी जारी रहेगा,किसी कीमत पर थाना क्षेत्र से किसी प्रकार की।तस्करी नहीं होने दी जाएगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पटहेरवा