Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 13, 2022 | 2:50 PM
1159
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । इंस्पेक्टर गिरजेश उपाध्याय ने रविवार को पहली बार न्यूज अड्डा से थाना पटहेरवा की कमान संभालने के बाद बातचीत में बोले की,गैर कानूनी कार्य करने वालो की अब खैर नही है। बतौर अन्य थानों पर भी एसएचओ सेवाएं दे चुके इंस्पेक्टर गिरजेश ने एक सप्ताह पूर्व पटहेरवा थाना की पदभार संभालते ही अपने स्टाफ के साथ मीटिंग की और उन्हें ईमानदारी से ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी मुलाजिम की ड्यूटी में कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इलाके में गैर कानूनी काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सख्त चेतावनी दी है, और साथ में इलाके के लोगों को पुलिस का सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपराध को केवल पुलिस ही नहीं आम लोग भी रोक सकते हैं, बस उन्हें अपने आसपास की होने वाली अपराधिक गतिविधियों प्रति सतर्क रहना होगा। ऐसे ही किसी व्यक्ति की अपराधिक गतिविधियों प्रति संदेह हो तो वह पुलिस से संपर्क कर सकते हैं, ध्यान रखें कि उनका किसी भी मामले में नाम सामने नहीं आने दिया जाएगा। पुलिस और लोग मिलकर अपराध को जड़ से खत्म कर सकते हैं इसलिए सभी अपना सहयोग अवश्य दें।
जानकारी देते हुए एसएचओ गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि उनकी प्राथमिकता अपराध पर और अपराधियों पर नकेल लगाना ही रहेगा। मेरा कार्य मातहतों के साथ टीम भावना से करना होता है,पीड़ित किस भी समय हमसे मिलकर अपनी समस्या से हमे अवगत करा सकता है,हमसे मिलने के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं है,पीड़ित की पीड़ा का त्वरित निदान मेरी पहली प्राथमिकता होती है।
Topics: कुशीनगर पुलिस पटहेरवा