Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 8, 2024 | 8:32 PM
782
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । ज़िले की पटहेरवा पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह चोर घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में जेवर और नगदी रुपए बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज फाजिलनगर पटखौली तिराहा के पास से थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 56/2024 धारा 457,380,411 भादवि0 से संबंधित दो शातिर चोरों सतीश प्रजापति पुत्र कमला प्रजापति साकिन सठियांव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर और अयान पुत्र मुनिर आलम साकिन हारून को गिरफ्तार किया ।वही एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से चोरी की पीली धातू की तीन अंगुठी, एक मंगलसूत्र (कन्ठी), एक चेन व एक नाक की कील तथा सफेद धातु की एक जोड़ी पायल व 1950 रूपये नगद की बरामदगी की गयी। पुलिस द्वारा अब बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिहं थाना पटहेरवा, चौकी प्रभारी फाजिलनगर रविभूषण राय, का0 राघवेन्द्र मिश्रा, का0 मुलायम यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर और का0 राहुल कुमार गुप्ता थाना पटहेरवा कुशीनगर सामिल रहे.
Topics: कुशीनगर पुलिस पटहेरवा