Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 16, 2023 | 7:54 PM
287
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज शनिवार को थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान काजीपुर NH- 28 के पास से मु0अ0सं0 262/2023 धारा 379,411 भादवि0 से संबंधित अभियुक्तों दुर्गेश कुमार पुत्र स्व0 तुलसी दास, सुनेसरी पुत्र स्व0 कंचन साकिनान वार्ड नं0 10 फाजिलनगर मुशहर टोला थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की एक अदद मो0सा0 UP 57 BM 4331 चेचिस नं0 MD2A76AX9NPJ59946 इजन नं0 PFXPNJ26959 को बरामद किय़ा गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सभाजीत सिंह थाना पटहेरवा कुशीनगर,का0 राहुल कुमार गुप्ता,का0 राघवेन्द्र मिश्रा,का0 मुलायम यादव आदि शामिल रहें l
Topics: कुशीनगर पुलिस पटहेरवा