Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 13, 2023 | 6:21 PM
1639
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव कुचिया मठिया में आज बुधवार की सुबह एक 22 वर्षीय युवक की विद्युत तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस रविंद्र नगर भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अरजुल्ला का 22 वर्षीय पुत्र अबुल हसन खेत में काम करने गया था,घर लौटा तो घर के सामने विद्युत आपूर्ति के लिए लगे पोल से एलटी तार टूट कर जमीन पर गिरा हुआ था वह अभी तार को देख पता कि अचानक उसके चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मौत का मंजर देख घर में कोहराम मच गया।युवक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।युवक की मौत से अधेड़ माता-पिता सदमे में है तथा छोटे भाई व परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।जबकि गांव में जर्जर तारों के सहारे हो रही विद्युत आपूर्ति से ग्रामीण भयभीत है,क्योंकि बार-बार जर्जर तारों का टूट कर जमीन पर गिरने व बुधवार को युवक की दर्दनाक मौत से हो जाने ग्रामीण दहशत में है।ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग के लापरवाही की वजह से युवक की जान गई है।
बार -बार कहने के बावजूद भी जर्जर तारों को नहीं बदला गया जिसका नतीजा रहा कि युवक असमय काल की गाल में समा गया।ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत विभाग के जिम्मदारो पर कार्यवाही होनी चाहिए और युवक के परिवार को न्याय मिलना चाहिए तथा आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जर्जर तारों को शीघ्र नहीं बदला गया तो आंदोलन भी किया जाएगा।
Topics: पटहेरवा