सुकरौली /कुशीनगर । जनपद सीतापुर के पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी के हत्यारों की कड़ी सजा दिलाने व मृतक क पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी व परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग को लेकर रविवार को पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब तहसील ईकाई हाटा के पत्रकारों ने तहसील अध्यक्ष रामहजूर यादव की अगुवाई में पत्रकारों ने तहसीलदार हाटा नरेन्द्रराम को ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री को संबोधित तहसीलदार हाटा नरेन्द्र राम को दिये दस सूत्रीय ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि जिसमें पत्रकार की हत्या की सजिश रचने वालों पर कड़ी कार्रवाई, पत्रकार के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता दिये जाने, मृतक पत्रकार की पत्नी को भरण पोषण के लिए सरकारी नौकरी दिये जाने, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, पत्रकारों के जान की खतरा को देखते हुए सरकार द्वारा 10 लाख रुपये तक का बीमा कराये जाने सहित आदि मांगों को लेकर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार हाटा को ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन देने वालों में पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के जिला उपाध्यक्ष गंगा सागर शुक्ल, वृजभूषण मिश्र, तहसील महामंत्री हाटा अवधेश कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, रमेशचन्द्र जायसवाल, चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, सरताज आलम, आरुष पाण्डेय, मनीष तिवारी, शिवाकान्त पाण्डेय, अनिल कुमार दूबे, तेज प्रताप गुप्ता, अजीत यादव आदि पत्रकार मौजूद रहें।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…