Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Jul 28, 2025 | 7:02 PM
160
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार कुशीनगर। नयी दिशा प्रर्यावरण सेवा संस्थान कुशीनगर द्वारा प्रर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण एवं विश्व प्राकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर आयोजित सोमवार को विकास खण्ड मोतीचक अन्तर्गत ग्राम सभा मुहम्मदा जमीन सिकटिया में स्थित श्री ब्रह्मजी आदर्श हरिजन प्रा वि मुहम्मदा बरवापट्टी के परिसर में बच्चों को पौधों की महत्ता से अवगत कराते हुए अमरूद , आम, आंवला, कनेर , गुड़हल, हरसिंगार, बॉटल ब्रश आदि पौधोरोपण किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ साथ छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मोतीचक अर्चना प्रदीप सिंह ने कही कि पेड़ पौधे धरती की रक्षा और मानव जीवन के लिए जरूरी है। प्रर्यावरण संतुलन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ प्रर्यावरण मिल सकें। विशिष्ट अतिथि नपं अध्यक्ष मथौली नवरंग सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने अधिक से अधिक पौधारोपण के विजय को सफल बनाने के लिए समग्र रूप से प्रयास करना होगा।अधिक से अधिक पौधे रोपित तो करने ही है साथ ही अपने आस पास लगे पौधों की सुरक्षा करना ही हमारा दायित्व है।
इस दौरान प्रबन्धक गौतम मुनि तिवारी, सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र, सत्यजीत सिंह, प्रधानाध्यापक विजेन्द्र कुमार तिवारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक मुबारक अली, पत्रकार डीके पाण्डेय, अरुण राव, प्रधान विजय कुशवाहा, प्रधान जमुना सागर सिंह, प्रधान सेवा लाल यादव,पूर्व प्रधान अशोक सिंह, सतेन्द्र सिंह उर्फ छोटे बाबू, आशुतोष मिश्र, राजेश राव, पत्रकार श्रीराम कुशवाहा, सत्यानन्द मिश्र, प्रमोद मिश्र , राजद्वीप कुमार , कोमल सिंह, अखिलेश पाठक, संजय तिवारी , रामाश्रय तिवारी,दीपिका तिवारी, ममता कुशवाहा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
Topics: मथौली बाजार