News Addaa WhatsApp Group

पीस कमेटी की बैठक संपन्न, आगामी त्यौहारो को सौहार्दपूर्वक मनाने के लिए हुई बैठक

Chandra Prakash Tripathi

Reported By:

Mar 11, 2025  |  6:50 PM

41 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पीस कमेटी की बैठक संपन्न, आगामी त्यौहारो को सौहार्दपूर्वक मनाने के लिए हुई बैठक

सुकरौली /कुशीनगर। सुकरौली नगर पंचायत क्षेत्र के पुलिस चौकी के परिसर में में मंगलवार को होली और रमजान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एसडीएम हाटा,सीओ कसया थानाध्यक्ष मौजूद रहे। इसके अलावा सभी वर्ग विशेष समुदायो और क्षेत्र के प्रमुख नागरिक भी उपस्थित थे।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

बैठक में एसडीएम ने सभी से अपील करते हुए कहा कि त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं। उन्होंने बताया कि होली और रमजान खुशियों का त्योहार है इसे आपसी भाईचारे और हर्षोल्लास का त्योहार मनाए । शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन सोशल मीडिया पर पूरी तरह नजर रख रही।माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीओ कसया कुन्दन कुमार सिंह ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। स्थानीय पुलिस को होली दहन स्थलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि शांति सद्भाव और भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं।सोशल मीडिया पर भ्रामक फैलने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से सभी जरूरी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।हिन्दू मुस्लिम की समरसता को बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। होली और रमजान के पर्व पर किसी भी समुदाय के लोगों को आहात न पहुचाया जाएं।

इस अवसर पर एसडीएम हाटा योगेश्वर सिंह , सीओ कसया कुंदन सिंह, कोतवाल हाटा सुशील कुमार शुक्ला , नगर अध्यक्ष राजनेति कश्यप, वार्ड सदस्य सहित क्षेत्र के हिन्दू मुस्लिम समुदायो के सम्मानित व्यक्ति तथा आमजन मौजूद रहे।

संबंधित खबरें
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले

हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…

कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!
कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking