Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 23, 2021 | 6:08 PM
510
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)।स्थानीय बाजार में शनिवार को आम जनता पार्टी इंडिया की बैठक पुर्व ग्राम प्रधान सुकई प्रसाद के आवास पर हुआ।
सभा की अध्यक्षता नवल-किशोर पाल ने किया।मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिभाई पटेल रहे।श्री पटेल ने कहा सरकार की गलत निती के कारण महंगाई चरम पर है। हमारी सरकार बनेगी तो देशी शराब भठ्ठियों को बन्द होगा बनाने बेचने वाले जेल में होंगे।प्राइमरी सरकारी स्कूल मार्डन तथा कम्प्यूटर क्लासेस ट्रेनर सहित हर स्कूल में सात शिक्षक से नहीं लिया जायेगा शिक्षा के अलावा अन्य कोई कार्य नहीं लिया जायेगा आदि के विषय में बताया।विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव मंंजू वेन पाल सरकार बनने पर गरीबों को अलग विभाग बनाकर गरीबी दूर करने के लिए लाभ दिलाया जाएगा। इसी कड़ी प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह चौहान, प्रफुल्ल चौधरी, रमेश वैश्य ने भी सम्बोधित किया।इस मौके पर शम्भू चौधरी, मैनुद्दीन खान,जमीर अंसारी,, मुन्ना राजभर, राजेंद्र,सोनू रौनियार, शिवनाथ पास मेंवान, सीता राजभर, रामलाल सुनीता देवी,बेचनी देवी,शिवम्, ताजुद्दीन,आदि मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया