Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 19, 2021 | 4:42 PM
437
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। भारतीय जनता पार्टी किसनमोर्चा मण्डल पिपरा बाजार का एक आवश्यक बैठक सुरजनगर बाजार स्थित मिश्रा कोचिंग सेंटर में आहूत की गई जिसके मुख्यअतिथि भाजपा नेता कलपनाथ राय रहे जबकि अध्यक्षता किसनमोर्चा मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश राय ने किया जबकि संचालन की जिम्मेदारी किसनमोर्चा महामंत्री योगेश कुमार राय ने की।
उक्त बैठक में मुख्यअतिथि व मण्डल अध्यक्ष ने सयुक्त रूप से प्रधनमंत्री जी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो को लेकर चलने का योजना पर बिचार विमर्श करते हुए सभी पदाधिकारियों में जिम्मेदारी बांटी।इस दौरान मण्डल उपाध्यक्ष सुजीत मिश्रा,अशोक कुशवाहा,सुमित कुमार राय,मण्डल मंत्री राजकुमार गुप्ता,मीडिया प्रभारी राकेश कुमार गौतम,कार्यालय प्रभारी अजय मिश्रा,मीडिया संयोजक रमेश कुशवाहा,प्रवीण कुमार राय,विजयशेन कुशवाहा,ध्रुवनारायण कुशवाहा,रामबली,युवा भाजपा नेता परितोष खरवार।
Topics: नेबुआ नोरंगिया