कुशीनगर । आगामी संभावित प्रधान मंत्री के आगमन को लेकर कुशीनगर में प्रशासन पूरी तौर पर अलर्ट मुड़ में चल रही है,इसके लिए जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन हर एक बिन्दु पर सतर्क है, जहा वरिष्ठ अधिकारी गण कार्यक्रम स्थल के वारीकी से निगरानी कर रहे है,वही मातहत भी सीमावर्ती इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चला रहे है।
इस कड़ी में तरयासुजान थाना के सीमावर्ती पुलिस चौकी बहादुरपुर के कार्यवाहक चौकी प्रभारी गौरव श्रीवास्तव,हेड कांस्टेबल।भानु प्रताप ,आरक्षी सदानंद यादव, आरक्षी आनंद कुमार राय, आरक्षी ब्रजेश यादव,आरक्षी विलास यादव, आरक्षी धीरेंद्र कुमार यादव,आरक्षी गौरव बर्मा को साथ लेकर चौकी क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में पैदल गस्त कर जहा सुरक्षा की अहसास कराया वही ढाबा,लाईन होटलों, चीखना के दुकानों में संधिग्ध लोगो की सघन चेकिंग करते हुए बिना नंबर की दो पहिया,चार पहिया वाहनों की मूल कागजात की चेकिंग की गई।
चाक-चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिका,महिला सुरक्षा के दृष्टिगत हेतु सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए सायं पैदल गश्त किया गया। पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। पैदल गस्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद कुशीनगर पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।
सलेमगढ़, कुशीनगर।सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में आगामी तीन जनवरी को देश की प्रथम महिला शिक्षिका,…
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…