Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 3, 2025 | 4:23 PM
141
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। हाटा नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन राजकिशोर मिश्र का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
स्वर्गीय मिश्र विगत महिनों से अस्वस्थ चल रहे थे जिनका इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था जहां शुक्रवार की देर रात उनका निधन हो गया।स्वर्गीय मिश्र हाटा के दो बार चेयरमैन रहे।वे बहुत सरल व मृदुभाषी थे।वे में समाज में गरीबों की मदद करते रहे।उनके तीन व तीन पुत्रियां है।उनके पुत्र संतोष कुमार मिश्र पूर्व सभासद व नगर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी है।
उनके निधन की सूचना पर विधायक मोहन वर्मा,पूर्व विधायक पवन केडिया,नपाध्यक्ष रामानंद सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश शाही,नंदकिशोर नाथानी,अनिल तिवारी,राजन तिवारी,संपूर्णानंद द्विवेदी,डा अखिलेश दूबे,श्रीराम मद्धेशिया,शैलेश मिश्र,मनोज दूबे,अविनाश मिश्र,संजय पांडेय सहित अन्य गणमान्य लोगो ने शोक व्यक्त किया।स्व मिश्र के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
Topics: हाटा