Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 3, 2022 | 5:49 PM
877
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। छात्र जीवन से ही सेवा के क्षेत्र में रूचि रखने वाले प्रवीण गुंजन अब अपना पूरा समय कुष्ठ रोगियों की सेवा में देंगे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर से यूएनपीजी कॉलेज पडरौना में छात्र संघ अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद परिषद में 10 वर्ष तक पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में प्रदेश मंत्री, संभाग संगठन मंत्री व राज्य विश्व विद्यालय प्रमुख तक की जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले प्रवीण गुंजन अब अपना जीवन कुष्ठ रोगियों के सेवा हेतु समर्पित करने का निर्णय लिए हैं। अक्षय तृतीया के पावन मौके पर उन्होंने यह निर्णय लेने के बाद बताया कि कुष्ठ रोगियों की सेवा के क्षेत्र में विगत 25 वर्ष से सतत कार्यरत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के “पूर्व व समर्पण सेवा ट्रस्ट” दिल्ली में अपना योगदान देंगें।
Topics: खड्डा