Reported By: न्यूज अड्डा कसया
Published on: Jul 3, 2023 | 10:05 PM
3829
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 7 जुलाई को संभावित जनपद कुशीनगर के बरवा फार्म में आगमन को लेकर तैयारियों जोरो पर चल रही थीं लेकिन अब प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का कुशीनगर जनपद का संभावित दौरा स्थगित हो गया है।मिली जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार देर रात फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर इसकी पुष्टि की है।
बताया गया है कि कुशीनगर में भारी बारिश होने और सभा स्थल पर पानी लगने के कारण प्रधानमंत्री जी के द्वारा 7 जुलाई को महात्मा बुद्ध कृषि विश्वविद्यालय के शिलान्यास का कार्यक्रम तथा कल का मुख्यमंत्री योगी जी का वरवा आलू शोध प्रक्षेत्र पर होने वाली बैठक स्थगित हो गई है,अब बरसात बाद अक्टूबर या नवम्बर माह में प्रधानमंत्री जी के सुविधानुसार शिलान्यास का कार्यक्रम निर्धारित किया जायेगा,आप सबको हुई असुविधा के लिए खेद है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया