Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 23, 2025 | 8:24 PM
212
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली में सोमवार शाम को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कोतवाली पहुच लिया गाड आफ आनर की सलामी।
सलामी के बाद आगामी त्योहारों मोहर्रम व सावन मेला की तैयारियों की विभागीय जानकारी ली और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने नगर के सभासदों व ताजियादारो के साथ बैठक की और सबसे समस्याओं के बारे में जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आपसी सामंजस्य के साथ त्योहार मनाए। अराजकता फैलाने व शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का उल्लघंन करने वालों के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी अराजकता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। त्योहारों का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से करे कही कोई दिक्कत हो सम्बंधित अधिकारी से मिल कर अपनी समस्या का समाधान करावे।पूर्व निर्धारित परम्परागत तरीके से त्योहार मनावे, डी जे हल्का आवाज में बजावे ,हथियारों का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह, प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान,एस एस आई मंगेश मिश्र सभासद मनीष कुमार रुंगटा, सैफुद्दीन आलम उर्फ गुड्डू भाई,हसन खान,आदिल खां ताजियादार संघ अध्यक्ष बब्लू खां लियाकत अली, उदयभान कुशवाहा, अर्जून मौर्या जय प्रकाश उर्फ बब्लू बक्शा बक्शा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Topics: हाटा