खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नगर पंचायत खड्डा के सिविल लाइन मोहल्ला निवासी एक युवक की मेरठ-दिल्ली राजमार्ग पर बस एवं चारपहिया वाहन की आपसी भिड़ंत में गुरुवार को मौत होने की सूचना पर खड्डा कस्बे में मातम छा गया है। मौत की खबर सुनते ही चिकित्सक परिवार में कोहराम मच गया है।
खड्डा नगर पंचायत के सिविल लाइन मोहल्ला निवासी मायेश शुक्ला 40 वर्ष पुत्र डॉ नागेंद्र शुक्ला उत्तराखंड के भगवानपुर टोल प्लाजा पर बतौर मैनेजर तैनात थे। बुधवार की रात वह एक चारपहिया वाहन से अपने साथियों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में उनकी गाड़ी का बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार मायेश व उनके एक साथी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर उनके परिवार में कोहराम मच गया है। मायेश शुक्ला के दो बच्चे हैं। पत्नी व बच्चों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। पिता डा. नागेन्द्र शुक्ला गहरे सदमे में हैं। मौत की खबर पर कस्वे के लोग गमजदा हो घटना पर दु:ख जता रहे हैं।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…