Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Sep 23, 2025 | 7:12 PM
273
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार कुशीनगर, विकास खण्ड मोतीचक अन्तर्गत कम्पोजित विद्यालय मंगलपुर में शासन की मंशा के अनुरूप बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए मिशन शक्ति- 5 के क्रम में रजनी गुप्ता कक्षा 7 को विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोलई प्रसाद प्रजापति के द्वारा आसीन कराते हुए पूरे दिन के लिए विद्यालय के समस्त संचालन हेतु कार्यभार सौंपा।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा कार्यभार संभालने के पश्चात सभी शिक्षक बन्धुओं के साथ बैठक करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग की मुख्य योजनाओं,यू डायस,डी बी टी, मिशन शक्ति-एवं नारी सशक्तिकरण,एम०डी०एम० , अध्यापक- अभिभावक बैठक, विद्यालय प्रबंध समिति बैठक, ड्राप आउट, नामांकन एवं ठहराव आदि बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए निस्तारण एवं प्रगति के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान प्रेम सागर, पुरूषोत्तम कुमार, कृतिलता गौतम, अरविन्द, उमेश सिंह आदि मौजूद रहे।
Topics: मथौली बाजार