Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 18, 2025 | 7:57 PM
333
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। कुशीनगर पुलिस ने पांच दिन पहले हुई बैंक उपभोक्ता से छिनैती की आवारदात का शानदार खुलासा कर दिया है।
थाना रामकोला व स्वाट की संयुक्त टीम ने बिहार के कुख्यात गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए ₹64,840 नकद, तीन बाइक और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
एसपी कुशीनगर केशव कुमार के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई से बैंक उपभोक्ताओं को लूटने वाले गिरोह की कमर टूट गई है।
घटना के विषय में यह बताना चाहूंगा कि पिछले 13 अक्टूबर को मुस्तफा पुत्र स्व. रहीम नामक व्यक्ति बैंक से एक लाख रुपये निकालकर घर लौट रहा था। रास्ते में कुछ लोगों ने उसे बातों में उलझाया और नकदी छीनकर फरार हो गए। एसपी ने घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत टीमों का गठन किया और गिरोह की धरपकड़ के निर्देश दिए।
17 अक्टूबर को पुलिस टीम ने बिहार के पश्चिम चंपारण (बेतिया) जनपद के चार बदमाशों को चकमा देकर धर दबोचा। जिसमे मोहम्मद अली अख्तर पुत्र स्व. अजीज मियां, विनोद महतो पुत्र लालजी महतो,राजेश महतो पुत्र बासठ महतो — निवासी ग्राम रानी पकड़़ी,अर्जुन प्रसाद पुत्र स्व. जमुना प्रसाद — निवासी ग्राम लालगढ़
(सभी थाना मुफस्सिल, जनपद पश्चिम चंपारण, बिहार) को दबोचा है।
पकड़े गए अपराधियों के पास से ₹64,840 नगद
,04 मोबाइल फोन (02 एंड्रॉयड + 02 कीपैड),03 मोटरसाइकिल — होंडा साइन एसपी (BR-22 BL-9679),हीरो स्प्लेंडर प्लस (BR-22 AY-1714),होंडा साइन एसपी (बिना नंबर प्लेट) बरामद हुआ हैं।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे बैंकों के बाहर जाल बिछाने वाला संगठित गिरोह हैं। वे बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे लोगों को निशाना बनाते, बातों में उलझाकर या धमकाकर नकदी छीन लेते थे। इन्होंने सेवरही, विशुनपुरा और पटहेरवा क्षेत्र में भी इसी तरह की घटनाएं करना स्वीकार किया है।
यहां बताना लाजमी होगा कि प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह – थाना रामकोला,प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह – स्वाट टीम,उ.नि. अनिल यादव, उपेन्द्र यादव, दिनेश यादव
,हे.का. सनातन सिंह, वीरेन्द्र कुमार, रंजीत यादव, चन्द्रशेखर यादव, राहुल सिंह (स्वाट टीम)की रोल अहम रही.
एसपी कुशीनगर केशव कुमार बोले:
> “इस गिरोह ने कई वारदातों को अंजाम दिया था। हमारी टीम की तत्परता से घटना का खुलासा हुआ है। बैंक उपभोक्ताओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।”
Topics: कुशीनगर पुलिस कुशीनगर समाचार रामकोला