Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 3, 2024 | 5:14 PM
437
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। कृषि विज्ञान एवं बीज प्रद्योगिकी की अग्रणी स्विस कम्पनी सीजेन्टा द्वारा रामकोला पी चीनी मिल क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव में किसान गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें आये कृषि विशेषग्यो ने मौजूद किसानों को बैज्ञानिक ठंग से गन्ने की खेती कर बेहतर लाभ लेने की तकनीकी पर चर्चा किये और गन्ने में लगने वाले लाल सड़न रोग की रोकथाम हेतु दिशा निर्देश दिए।
उक्त गोष्ठी में मौजूद किसानों को सम्बोधित करते हुए संयुक्त निदेशक गन्ना अनुसन्धान केंद्र सेवरही के डॉ सुभाष सिंह ने कहा कि आप सभी अर्ली प्रजाति के गन्नो की बुआई के साथ सह फसल जैसे प्याज,सब्जी आदि की बुआई कर अच्छा लाभ ले सकते है।किट बैज्ञानिक डॉ बिनय मिश्रा ने कहा कि अधिक पैदवार हेतु गन्ने की समय समय से निराई,गुड़ाई,सिचाई व सन्तुलित उर्वरक का उपयोग करना अति आवश्यक है।बिजनेस मैनेजर डॉ त्रिलोकी सिंह ने गन्ने में लगने वाले लाल सड़न रोग व उसके उपचार पर विशेष चर्चा की।तकनीकी मैनेजर डॉ रमजान आलम व डॉ दीपक कुमार डिवीजन मैनेजर ने मौजूद किसानों को बताया कि गन्ने की फसल को कीड़ो से बचने हेतु समय समय पर अच्छे कीटनाशक का छिड़काव अति आवश्यक है।इसी तरह अन्य कृषि विशेषग्यो ने भी अपनी जानकारियो को किसानों से अवगत कराया।
इस दौरान रोहित राय क्षेत्रीय प्रबंधक सीजेन्टा यसराज सिंह प्रधान प्रबन्धक,सतीश वलियान अपर महाप्रबन्धक गन्ना,डॉ संजय कुमार त्रिपाठी,ब्लाक प्रभारी अखिलेश राय,चेयरमैन मनोज राय, प्रगतिशील किसान हरिशंकर राय,रामानन्द राय आदि सहित सभी गन्ना सुपरवाइजर व किसान मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया रामकोला