Reported By: सुनील नीलम
            
                Published on: Oct 31, 2025 | 6:01 PM            
            39
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        तुर्कपट्टी/कुशीनगर । (सुनील नीलम) सामाजिक वानिकी प्रभाग तमकुही रेंज के तत्वावधान में गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय भगवानपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। पुलिस, पंचायतीराज व बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मियों सहित ग्रामवासी व छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों को स्मरण करते हुए राष्ट्र की अखंडता व एकता की रक्षा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि से हुआ। तत्पश्चात उपस्थित जन ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ ली। बच्चों ने रन फार यूनिटी में भाग लेकर समाज में भाईचारे व एकजुटता का संदेश दिया। विद्यालय परिसर में फलदार, छायादार व शोभादार पौधे लगाए गए। रेंजर हरिकेश बहादुर नायक ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस एकता की नींव रखी, उसकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। वृक्ष केवल पर्यावरण के लिए ही नहीं, बल्कि जीवन और एकता के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक वानिकी विभाग जनभागीदारी के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व हरियाली अभियान को गति दे रहा है ताकि ग्राम स्तर पर स्वच्छ, हरित व सुंदर वातावरण निर्मित हो सके।
यूपीपी के एसआई राजेश यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में देशभक्ति व प्रकृति के प्रति संवेदना विकसित होती है। सरदार पटेल की जयंती उनके आदर्शों को आत्मसात करने का अवसर है।
कार्यक्रम में प्रधान हैदर अंसारी, यूपीपी के एसआई राजेंद्र सिंह, एसआई राजेश यादव, एसआई रवींद्र यादव, कांस्टेबल आनंद कुमार राय, रमेश यादव, महिला कांस्टेबल नीलू कुमारी, वन दरोगा नंद राव, वनरक्षक संजय सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, इंद्रजीत यादव, शिक्षकगण नन्हे प्रसाद, धनन्जय मिश्र, ब्रजेश सिंह, नीतू यादव, अनीता कुशवाहा, छात्र निभा, नीलू, बंधन, सजरुन, शबाना, ब्यूटी आदि उपस्थित रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर महोत्सव तुर्कपट्टी