कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी के दो अलग-अलग प्रांतों बिहार के रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल, डिस्ट्रिक्ट – 3250 एवं उत्तर प्रदेश के रोटरी क्लब कुशीनगर, डिस्ट्रिक्ट 3120 ने ‘ इंटर डिस्ट्रिक्ट-इंटर क्लब मीटिंग ‘का आयोजन कुशीनगर स्थित पथिक निवास में किया।
इस बैठक का उद्देश्य रोटरी सदस्यों के बीच आपसी मेलजोल एवं सामाजिक कार्यों में नए विचार, योजनाओं एवं उपलब्धि के विषय में चर्चा करना था।
रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष डॉ एम एच खान ने सभी सदस्यों का आपस में परिचय कराया और बताया कि विगत वर्ष दिसंबर माह में रोटरी क्लब मोतिहारी (बिहार) के साथ भी कुशीनगर में ऐसा आयोजन किया गया था। क्लब के सचिव वाहिद अली ने क्लब द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया। रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल के सदस्यों को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, सचिव राघव कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश रंजन, के अलावा रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, कोषाध्यक्ष गौरव मद्धेशिया, संयुक्त सचिव विजय कृष्ण द्विवेदी एवं अजय कुमार सिंह आदि सदस्य उपस्थित थे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…