Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 17, 2024 | 11:33 AM
511
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
शीर्ष टीवी समाचार एंकरों में से एक रुबिका लियाकत एक कंसल्टिंग एडिटर के रूप में न्यूज18 इंडिया में शामिल हो रही हैं।
रुबिका लियाकत इससे पहले एबीपी न्यूज़ और ज़ी न्यूज़ जैसे न्यूज़ चैनलों में रह चुकी हैं। लियाकत टीवी पर उनकी लोकप्रियता के अलावा, उन्हें सोशल मीडिया पर भी बड़े पैमाने पर फॉलोअर्स मिले हैं।
हिंदी समाचार चैनल, जिसमें पहले से ही प्रतीक त्रिवेदी, किशोर अजवानी, अमीश देवगन और अमन चोपड़ा जैसे लोकप्रिय नाम हैं, आगामी आम चुनावों से पहले अपनी लाइन अप और प्रोग्रामिंग को बेहतर बना रहा है।
BARC डेटा के मुताबिक, न्यूज18 इंडिया पिछले 18 महीने से भी ज्यादा समय से हिंदी टीवी न्यूज सेगमेंट में लगातार नंबर वन बना हुआ है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग