Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jul 16, 2025 | 7:05 PM
286
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा, कुशीनगर। तहसील क्षेत्र में कुछ समितियों पर खाद उपलब्ध होते ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो जा रही हैं। फिर भी किल्लत बनी हुई है। नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के साधन सहकारी समिति देवतहां बाली में यूरिया खाद के वितरण में सचिव द्वारा मनमानी रेट वसूलने और रात के अंधेरे में मंगलवार की देर रात खाद वितरित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। लोगों ने सचिव के कारनामे की जांच एवं कार्यवाही की मांग की है। मामले से संबंधित एक 1 मिनट एवं 47 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खाद समिति से ले जाने वाला व्यक्ति 280 रूपए में यूरिया मिलने की बात बता रहा है।
मामला नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के साधन सहकारी समिति देवतहां बाली का है जहां मंगलवार को समिति पर लोगों की भीड़ जुटी रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस ने लोगों को लाइन में लगाकर बारी- बारी से खाद लेने को कहकर चले गए। सचिव मार्कण्डेय चौरसिया यूरिया खाद वितरित करने लगे। कुछ देर बाद वितरण बंद हो गया और लोग फिर भी मौके पर जमे रहे। सचिव ने मनमानी समय निर्धारित कर लगभग 9 बजे रात तक खाद वितरित किये। कुछ किसान सुबह से लाइन में खड़े रहे लेकिन उनको खाद नहीं मिला और लोग हंगामा करने लगे।
मामले से संबंधित एक 1 मिनट 47 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक किसान अपने सिर पर यूरिया उठाए हुए है और किसी के पुछे जाने पर 280 रूपए में खाद खरीदने की बात कर रहा है। बहरहाल कुछ किसानों ने सचिव के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की बात की है। अब जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि रात के अंधेरे में किसके आदेश से समिति से खाद वितरित की गई और मनमानी रेट वसूल किया गया। इस संबंध में सचिव मार्कण्डेय चौरसिया का कहना है कि रात में खाद बांटा जा रहा था। यूरिया का निर्धारित रेट से ई-पास मशीन से वितरित किया गया है।
इस संबंध में अपर जिला कृषि अधिकारी डा. सदीप यादव का कहना है कि प्रकरण में मौके पर पहुंचकर जांच की कार्रवाई की गई है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।