Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Feb 3, 2023 | 4:21 PM
443
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर स्थित बी आर एम स्कूल सलेमगढ, कुशीनगर का वार्षिकोत्सव आगामी सात फरवरी को घूम धाम से मनाया जायेगा। परंतु एक फरवरी से ही विधालय परिवार द्वारा लगातार तरह-तरह का कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओ के साथ अभिभावकों को भी जागरूक किया जा रहा है, जो शिक्षा जगत में यह विधालय का अपना अलग पहचान बनता जा रहा है।
उक्त जानकारी मीडिया से मुखातिब होते हुए विधालय के प्रबंधक अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य सुरेश प्रसाद मिश्र ने कही। जिले के सेवरही विकास खण्ड अंतर्गत सलेमगढ ग्राम पंचायत सचिवालय के समीप स्थित बी0आर0एम0 स्कूल मे सातवां वार्षिकोत्सव आगामी सात फरवरी को मनाया जायेगा इस वर्ष एक फरवरी से चार फरवरी तक खेलकुद व सात फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतिभागीय बच्चों में पुरस्कार वितरण करके विद्यालय परिवार अपना वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाएगा।
प्रबंधक श्री मिश्र ने आगे जानकारी देते हुए बताया की खेलकुद के कार्यक्रम में अन्य विधालय के प्रतिभागी बच्चे भी हिस्सा ले सकते हैं । इसके लिए बी आर एम विद्यालय से निशुल्क फार्म प्राप्त कर के भरे व जमा करे। जो प्रतिभागी बच्चे फार्म को निर्धारित समय तक जमा करेगा वही प्रतिभागी भाग लें सकता है , इसके लिए विद्यालय के परिसर में स्थित कार्यालय से जरूर संपर्क करें । साथ ही विधालय परिवार का निर्णय अंतिम क्रम में मान्य होगा।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए बी0आर0एम0 स्कुल के प्रबंधक सुरेश प्रसाद मिश्रा ने एक प्रेसवार्ता करके दी, उन्होंने कहा की बृजराज मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित यह विद्यालय अपने बच्चों,के साथ-साथ अभिभावको और क्षेत्रीय आमलोग के लिए भी हमेशा उज्ज्वल भविष्य व सेवाभाव से कार्यरत हैं। जिसमें सभी वर्गों का सहयोग व प्यार हमें हमेशा मिलता रहा है। उसी को ध्यान में रखते हुए पांच फरवरी दिन रविवार को सुबह दस बजे से एक बजे तक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन विधालय परिवार द्वारा किया गया है। जिसमें गोरखपुर से दस विख्यात जाने माने डाक्टरों की टीम को बुलाया गया है जो हर प्रकार के रोगो की जांच व दवा विद्यालय परिसर में नि: शुल्क प्रदान करेंगे। आमलोगों व अभिभावकों से निवेदन करता हूं की विद्यालय परिसर में आए और अपने बच्चों के साथ कृत्रिम जंगल के जानवरों के साथ सेलफी ले व खेलकुद में हिस्सा लेने के साथ ही वार्षिकोत्सव को और भव्य बनाए। और हमारे उभरते प्रतिभागीय बच्चों का उत्साह वर्धन करें।