कुशीनगर । उत्तरप्रदेश बिहार सीमा के राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित कस्बा सलेमगढ़ में यश आटोमोबाइल्स के मीटिंग हाल में मंगलवार को हीरो ने अपने एक नए अवतार का लांचिंग किया,जो उपभोक्ताओं के सुविधा के अनुसार मैनेजमेंट ने इसका निर्माण किया है। विश्व की नंबर वन कहे जाने वाली टू व्हीलर कंपनी ने अपने पैंशन वाईक का नया संस्करण का आज पूरे भारत वर्ष में लांचिंग किया है।
उक्त बातें यश आटोमोबाइल्स सलेमगढ़ के मीटिंग हाल में उपभोक्ताओं और अतिथियों के बीच साझा करते हुए प्रो अजय कुमार उर्फ मुखिया जी ने कही। उन्होंने कहा की इस पैशन टू व्हीलर का निर्माण कंपनी ने उपभोक्ताओं की सुविधा को भरपूर ख्याल करते हुए किया है। जिससे हीरो के उपभोक्ता खुशहाल रहे। इसके अलावा डिजटिल उपकरणों का निर्माण पर भी कंपनी का पूरा ध्यान के साथ फोकस है। यह मोटरसाइकिल के निर्माण में माइलेज पर भी ध्यान विशेष रूप से दिया गया है।
अतिथि डेस्क से बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र नाथ दिवेदी ने कहा कि हीरो का प्रयास हमेशा अपने उपभोक्ताओं को संतुष्ट करना ही होता है। नए क्लेवर में आज लांच की गई मोटर साइकिल पैशन आम लोगो को काफी पसंद आएगा यह सोच निर्माण करने वाली टीम की है जो प्रशंशा के पात्र है।
कार्यक्रम को हीरो सर्विस टी एस प्रदीप प्रजापति, यश कुमार,पप्पू कुमार,सुनील कुमार,ओमप्रकाश सिंह,सुनील चौरसिया,अमर सोनी, संजीव राय,रामप्रवेश पांडेय,ब्रजेश कुमार, राहुल कुमार,आनद तिवारी ने अपना अपना विचार प्रगट किया,कार्यक्रम में भारी संख्या में उपभोक्ता,वरिष्ठ जन की उपस्थिति रही।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…