Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 16, 2023 | 10:57 PM
2889
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। यूपी में नगर निकाय चुनाव का शंखनाद होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा रही हैं। सपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
रविवार को सापा की ओर से जारी की गई सूची में हाटा से रामानन्द सिंह सैंथवार, कुशीनगर से श्रीमती मुन्नी देवी, पड़रौना से हैदर अली रायनी, रामकोला से आशा देवी w/o दिनेश कुमार, सुकरौली से सरिता सिंह w/o अनिरुद्ध सिंह, छितौनी से रमेश गुप्ता, मथौली से राकेश यादव उर्फ भोला यादव, फाजिलनगर से रहमत अली अंसारी, दुदही से परमानन्द पिन्टू जायसवाल, तमकुही से नियमतुल्लाह अंसारी, सेवरही से सोनम देवी w/o अनूप सोनी, कप्तानगंज से रीना w/o रमेश जायसवाल, खड्डा से पुष्पा w/o अमरनाथ को उम्मीदवार बनाया गया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग