अहिरौली बाजार/कुशीनगर कप्तानगंज विकासखंड के ग्राम लखिमा में स्थित वंशराज सिंह इंटर कॉलेज में आज विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से लेकर 12 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और विज्ञान से संबंधित विभिन्न विषयों जैसे भूकंप रोधी यंत्र, वैक्यूम क्लीनर ,रोड मैप, हृदय, फेफड़े, उत्सर्जन तंत्र , गुरुत्वाकर्षण न्यूक्लियर प्लांट आदि जैसे विषयों पर विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर विज्ञान प्रदर्शनी को भव्य बना दिया। बेहतर मॉडल बनाने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भटहट के ब्लॉक प्रमुख राघवेंद्र सिंह, थाना प्रभारी अहिरौली बाजार रवि भूषण राय, प्रधानाचार्य पंचायत इंटर कॉलेज बोदरवार गोविंद मिश्रा उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख भटहट राघवेंद्र सिंह ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए परिश्रम करना चाहिए और वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़े तभी हम जीवन में विज्ञान के महत्व को एक दूसरे को समर्पित कर सकते हैं विज्ञान ने हमें आज बहुत कुछ दिया है जिसकी हम गिनती नहीं कर सकते। थाना प्रभारी रवि भूषण राय ने कहा कि हम अपने जीवन को विज्ञान के विषयों से संबंधित मॉडलों को अपना कर आगे बढ़ा सकते हैं तथा अनुशासित रहकर हम शिक्षा प्राप्त करें। प्रधानाचार्य पंचायत इंटर कॉलेज बोदरवार के गोविंद मिश्रा ने कहां की ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इस विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी बहुत ही सराहनीय है तथा यहां के छात्र-छात्रा बधाई के पात्र हैं जिन्होंने विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक मॉडल बनाकर इस ग्रामीण क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रबंधक प्रतिनिधि बीके सिंह ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यापित किया कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार यादव ने किया।
इस अवसर पर गोरखपुर के सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह , भाजपा नेता धीरज सिंह, विद्यालय के शिक्षक नागेश्वर सिंह, हरिकेश सिंह, महावीर प्रसाद, अरविंद पांडे, विजय कुमार गुप्त, विजय कुमार साहनी, चिरंजीव सिंह शिवेंद्र प्रताप, सुनील सिंह तथा लिपिक राजू सिंह उपस्थित रहे।
इस सप्ताह की सबसे लोकप्रिय
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…