Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Aug 11, 2025 | 8:21 PM
102
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार,कुशीनगर, हाटा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड मोतीचक अन्तर्गत गांव मुहम्मदा जमीन सिकटिया के टोला बरवापट्टी में मुख्य मार्ग से आशुतोष मिश्र के घर तक जल निकासी की व्यवस्था न होने बरसात के पानी से सड़क पर जलभराव वना हुआ है।
मुहम्मदा जमीन सिकटिया के टोला बरवापट्टी में उक्त पीच सड़क करीब आठ वर्ष पूर्व विधायक निधि से बना है। जो टोले का मुख्य मार्ग है।पानी की निकासी न होने से बरसात के पानी यहां इक्कठा हो कर जल भराव हो जा रहा है। थोड़ा बहुत बरसात होने से घुटने भर पानी लग जा रहा है। जिससे संक्रामक विमारिया फैलने की आशंका बनी हुई है।इसी जलभराव से होकर राहगीरों सहित ग्रामीणों को गुजरना पड़ रहा है।
गांव के आशुतोष मिश्र उर्फ गुड्डू बाबा, रमाशंकर सिंह, कन्हैया, रूपनारायण सिंह, उमाशंकर सिंह, आर के सिंह आदि लोगों ने इस समस्या के समाधान की मांग की है।इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर ग्राम प्रधान विजय कुशवाहा का कहना है कि मेंन पीच सड़क उंचा हो जाने से पानी नहीं निकल पा रहा है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर समाचार मथौली बाजार