Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 28, 2022 | 7:28 PM
898
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के ग्राम पंचायत सचिवो ने सोमवार को बैठक कर सामूहिक स्थानांतरण कराने की खंड विकास अधिकारी से प्रार्थना पत्र सौंपकर मांग किया है।
नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों ने अपने दिये गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से आरोप लगाया गया कि सचिवो को आये दिन अपमानित एवं मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है।ऐसी स्थिति में समस्त सचिव अपनी प्रतिष्ठा बचाते हुए खण्ड विकास अधिकारी नेबुआ नौरंगिया से सामूहिक स्थानांतरण कराये जाने की मांग किया और स्थानांतरण तक सभी विकास कार्य का सामूहिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस दौरान सचिव शैलेन्द्र मल्ल, प्रवीण कुमार सिंह, अवनीश त्रिपाठी, अशोक कुशवाहा, अखिलेश गोड़, विशाल सोनकर, जयकरन, राधेश्याम जायसवाल, अवनीश राय, दीलीप कुमार, रामविनय यादव, राजेश यादव, ह्रदयनरायन, आदि लोग उपस्थित रहे।
Topics: खड्डा नेबुआ नोरंगिया