Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 1, 2025 | 6:58 PM
377
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा कुशीनगर। हाटा तहसील में कार्यरत तीन संग्रह अमीन व एक अनुसेवक के सेवानिवृत्त होने पर संग्रह अमीन संघ द्वारा विदाई सम्मान समारोह का आयोजन तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिसका संचालन जिलाध्यक्ष अमीन संघ जितेन्द्र दुबे ने किया गया।
रविवार को हाटा तहसील सभागार में आयोजित सेवानिवृत्त विदाई सम्मान समारोह में तहसील में कार्यरत संग्रह अमीन रमेश शर्मा,विनय श्रीवास्तव व मंजूर आलम एवं संग्रह अनुसेवक कन्हैया तिवारी 30 मई को सेवानिवृत्त हो गए जहां अमीन संघ द्वारा उन्हें माल्यार्पण कर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर जिलामंत्री रमेश प्रसाद द्वारा संग्रह अमीन से राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति किए जाने पर संतोष सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान तहसीलदार नरेन्द्र राम ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि
शासकीय कार्य के प्रति समर्पित होकर कार्य करने के मामले में सेवानिवृत्त कर्मियों की कमी हमेशा अधिकारियों को रहेगी।इस दौरान अमरनाथ द्विवेदी सुनील गोंड,कृष्णा तिवारी,रवि प्रताप सिंह,बलवंत सहित समस्त तहसील कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Topics: हाटा