Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 3, 2023 | 6:52 PM
1875
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जिले की सेवरही पुलिस ने दो लोगो को एक मोटरसाइकिल और ढाई किलो अवैध गांजा के साथ उस समय दबोचा जब पकड़े गए अभियुक्त उसे बिक्री करने के लिए ले जा रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को प्रभारी निरीक्षक सेवरही हर्षवर्धन सिंह,कस्बा चौकी प्रभारी दीपक सिंह,हेड कांस्टेबल बच्चे लाल यादव के साथ क्षेत्र भ्रमण में निकले थे की थाना के टिकुलिया मोड़ के पास से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए जो झोले में कुछ लिए हुए थे,जिसे पुलिस टीम रुकने का संकेत दिया तो वह भागने लगे,जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया, जिनकी पहचान,नंदलाल साहनी पुत्र रामायन साहनी साकिन घघवा जगदीश थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, दूधनाथ चौहान पुत्र नरायण चौहान साकिन घघवा जगदीश थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर के रूप में हुआ जिनके कब्जे से एक प्लास्टिक के झोले मे 2.450 किग्रा0 अवैध गांजा व एक अदद मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस वाहन नं0 BR 22 AV 6669 (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 1,09,000/- रुपये) का बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस विषय में प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह कहते है की पुलिस टीम शन्ति सुरक्षा बंदोबस्त क्षेत्र में भ्रमणशील थी,तो पकड़े गए दोनो अभियुक्त संधिग्ध दिखे ,जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किए लेकिन दबोच लिए गए।
Topics: कुशीनगर पुलिस सेवरही