हाटा/कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में तहसीलदार जया सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 16 मामले ,मौके पर हुआ 02का निस्तारण,शेष सम्बंधित को सौंपा गया।
सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील के सभागार भवन में तहसीलदार जया सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 16मामले आए। जिसमें से राजस्व विभाग से 05, पुलिस विभाग से 05,विकास विभाग से 02,अन्य विभाग से 04मामले आए जिसमें से राजस्व विभाग के 02 मामलो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान करज निवासी तारा देवी ने पारिवारिक विबाद के सम्बन्ध में शिकायत पत्र दिया, सुकरौली के विकासखंड के देवकली ग्राम प्रधान हेमनरायन राय ने ग्राम सभा में सफाईकर्मी के होने के सम्बन्ध शिकायत पत्र सौपा।
उपरोक्त लोगों ने बताया कि अधिकारियों ने हम लोगों के कार्यो को कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को लिखा है और आश्वासन दिया है ।उम्मीद है कि हम लोगों की समस्यायों का समाधान हो जाएगा,इस दौरान तहसीलदार जया सिंह ने कहा कि सम्बंधित अधिकारी मौके पर पहुच गुण-दोष के आधार पर समस्याओं का समाधान करें।इस दौरान नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह,पुर्ति निरीक्षक संतोष कुमार दूबे ,नपाप से अजय राव सहित अंय तहसील व ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
कुशीनगर। जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम…
तरयासुजान, कुशीनगर । जब हम अपने बुजुर्गों को याद करेंगे तो आने वाली पीढ़ी…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में मिशन शक्ति – नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं…
कुशीनगर। जिले के खड्डा थाना पर तैनात सिपाहियों की आपसी बातचीत से जुड़ा कथित…