कुशीनगर। जिले में ठंड और घने कुहासे के बढ़ते प्रभाव के साथ ही कुशीनगर पुलिस ने सुरक्षा का ऐसा अभेद्य कवच तैयार कर दिया है, जो न केवल सड़क हादसों पर ब्रेक लगाएगा बल्कि अपराधियों के मंसूबों को भी पूरी तरह नाकाम करेगा। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के सशक्त नेतृत्व में जिला पुलिस फुल एक्शन मोड में है और हर थाना क्षेत्र में चौकसी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
एसपी केशव कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि कुहासे के मौसम में दुर्घटनाओं की आशंका के साथ-साथ चोरी, लूट और नकबजनी जैसी वारदातों की संभावना भी बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मातहतों को निर्देशित किया है कि रोकथाम ही सबसे बड़ी कार्रवाई है और पुलिस को हर हाल में दृश्यता, सतर्कता और उपस्थिति का संदेश देना होगा।
एसपी के निर्देश पर जिले के सभी दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट्स पर वैरिकेडिंग, रिफ्लेक्टिव साइन बोर्ड और चेतावनी संकेत लगाए जा रहे हैं। गन्ना पेराई सत्र के कारण सड़कों पर बढ़े ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और मालवाहक वाहनों को ध्यान में रखते हुए रिफ्लेक्टर टेप अभियान को विशेष गति दी गई है, ताकि कुहासे में भी वाहन दूर से स्पष्ट दिखें और टक्कर की घटनाओं को रोका जा सके। रात में और तेज होगी पुलिस की धड़कन, रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को समयबद्ध पेट्रोलिंग, प्वाइंट ड्यूटी और आकस्मिक चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच के साथ-साथ हिस्ट्रीशीटरों, सक्रिय अपराधियों और आपराधिक गिरोहों पर पैनी नजर रखी जा रही है। एसपी ने दो टूक कहा है कि कुहासे की आड़ में अपराध करने वालों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए रिफ्लेक्टिव जैकेट और स्ट्रिप पहनना अनिवार्य कर दिया है, ताकि वे स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूर से दिखाई दें। सुनसान इलाकों, ग्रामीण मार्गों और अपराध संभावित क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आपातकालीन सेवाओं की तत्परता को भी लगातार परखा जा रहा है।
आमजन के नाम सख्त लेकिन संवेदनशील अपील !
एसपी केशव कुमार ने आम नागरिकों और वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस की सतर्कता तभी सफल होगी जब जनता भी जिम्मेदारी निभाएगी। उन्होंने सलाह दी कि कोहरे में वाहन धीमी गति से चलाएं, फॉग लाइट और लो-बीम हेडलाइट का प्रयोग करें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और अनावश्यक ओवरटेकिंग से बचें। साथ ही घने कोहरे में बिना जरूरत यात्रा न करने और वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाने की मार्मिक अपील की।
स्पष्ट संदेश सुरक्षा से समझौता नहीं
एसपी केशव कुमार की अगुवाई में कुशीनगर पुलिस का साफ संदेश है ,कुहासा चाहे जितना घना हो, कानून की नजर उससे कहीं ज्यादा तेज है। जिले में न सड़क असुरक्षित होगी, न अपराधियों को खुली छूट मिलेगी। ठंड के इस मौसम में पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ जनता की सुरक्षा में डटी है।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…