Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 21, 2022 | 1:18 PM
1874
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। बीती देर रात्रि जनपद के तरयासुजान थाना के पुलिस चौकी तिनफेडिया पर नियुक्त चौकी प्रभारी चतुर्भुज पाण्डेय, उ0नि0 श् भरत कुमार सिंह, . हे0का0 दीनानाथ राम, .हे0का0 लक्ष्मण सिंह, हे0का0 वीरेन्द्र कुमार, .का0 आलोक, का0 शैलेश यादव, .का0 दिनेश यादव को बीट पुलिसिंग के कार्योअपराध एवं अपराधियों के विरुध्द सूचना संकलन में रुचि न लेना, एवं उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों के अनुपालन में शिथिलता/उदासीनता बरतने के कारण जनहित में तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग