समाजवादी पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की, बदायूं से शिवपाल को उतारा है. सपा ने तीसरी लिस्ट जारी की शिवपाल यादव को बदायूँ से टिकट कैराना से इकरा हसन को टिकट दिया है. धर्मेद्र यादव की जगह शिवपाल यादव को बदायूं से उतारा गया है. वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट मिला है.बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन को मैदान में उतारा गया है. हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत को प्रत्याशी बनाया गया है.
इकरा हसन को कैराना से लोकसभा टिकट दिया गया है, जो समाजवादी पार्टी के नेता नाहिद हसन की बहन हैं. वहीं बदायूं से धर्मेंद्र यादव की दावेदारी थी, लेकिन संघमित्रा मौर्या से संभावित मुकाबला देखते हुए शिवपाल सिंह यादव को मैदान में उतारा गया है. स्वामी प्रसाद मौर्या के सपा छोड़ने के बाद ये लड़ाई दिलचस्प होगी. बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन को उम्मीदवार बनाया है, जो कांग्रेसी नेता रहे हैं. वो 2009 में कांग्रेस से बरेली से सांसद रहे हैं.
समाजवादी पार्टी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. इस सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम थे. सपा ने मुजफ्फरनगर, आंवला, गाजीपुर, गोंडा, हरदोई, मोहनलाल गंज लोकसभा सीट शामिल है. गाजीपुर से अफजाल अंसारी और गोंडा से बेनी प्रसाद वर्मा की पोती श्रेया वर्मा को टिकट घोषित किया था.
मिला टिकट: सपा ने मुज़फ़्फ़रनगर से हरेन्द्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य को उम्मीदवार बनाया था. गोंडा से बेनी प्रसाद वर्मा की पोती श्रेया वर्मा को लोकसभा प्रत्याशी बनाया था. हरदोई से ऊषा वर्मा को दो बार हार के बावजूद टिकट मिला था. मोहनलालगंज से राजकुमार चौधरी और ग़ाज़ीपुर से अफजाल अंसारी को टिकट देने का ऐलान किया था. अफजाल अंसारी मुख़्तार के भाई और मौजूदा सांसद हैं. मिश्रिख से पार्टी ने राजपाल राजवंशी को लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है. प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल को टिकट अखिलेश ने दिया. बहराइच से सपा ने रमेश गौतम और शाहजहांपुर से सपा ने राजेश कश्यप को टिकट दिया. जबकि चंदौली से वीरेंद्र सिंह को टिकट मिला.
32 प्रत्याशियों के नामों का एलान: बता दें कि सपा ने इससे पहले 16 और फिर 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. आज 5 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. कुल मिलाकर अब तक सपा 32 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है. वहीं अखिलेश यादव के भाई धर्मेद्र यादव जिनकी चर्चा बदायूं से लड़ने की थी उन्हें आजमगढ़ और कन्नौज का लोक सभा चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने जनवरी में 16 उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी की थी. वहीं 19 फरवरी को पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. पहली लिस्ट में सपा ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी से चुनावी मैदान में उतारने का एलान किया था तो वहीं तीसरी लिस्ट में चाचा शिवपाल को बदायूं से अपना प्रत्याशी बनाया है.