Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Mar 20, 2022 | 10:46 AM
1034
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। विकासखंड सुकरौली के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा बंचरा में सुबह लगभग 3 बजे एक झोपड़ी में आग लग गई।आसपास के लोगो द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता इसके पहले ही उसमे बँधी दो भैंसे की जलकर मौत हो चुकी थी।जबकि एक भैंस का बच्चा बुरी तरह झुलस गया।
बताते चलें कि ग्राम बंचरा निवासी कमला राजभर पुत्र दशरथ राजभर एक गरीब किसान हैं।वह अपने परिवार के जीवनयापन के लिए खेती के साथ ही दुधारू पशुओं का पालन करते हैं। झोपड़ी से शनिवार लगभग रात 3 बजे झोपड़ी में आग लग गई ।धुआं निकलता देख अगल बगल के निवासियों ने शोर मचाना शुरू किया जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते उसके पहले ही उसमे बाँधी दो भैसे बुरी तरह जलने से उनकी मौत हो गई।घटना के बाद से ही परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस सुकरौली