Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Mar 20, 2022 | 5:10 PM
798
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर ।अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन एडी हेल्थ डॉक्टर रमेश गोयल के साथ करीब पौने एक बजे जनपद के बॉर्डर रामपुर पहुंचे।बॉर्डर से सीएमओ सुरेश पटारिया समेत कई अधिकारियों के साथ करीब एक बजे देवतहाँ सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे।
सीएचसी परिसर में सबसे पहले अपर सचिव ने पल्स पोलियो रविवार अभियान के तहत पोलियो कोहरौली गांव के चार माह के नवजात पृथ्वी श्रीवास्तव और रिशु को टीका लगाकर अभियान की शुरुआत किया इसके बाद अपर सचिव ने ओटी का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने महिला सर्जन डॉ विनिषा श्री से ऑपरेशन व्यवस्था के बारे में जानकारी लिया। अपर सचिव अस्प्ताल में भर्ती मरीजों से बात कर उनको सरकारी व्यवस्थाओं के बारे में मिल रही सुविधाओं की भी गहनता से जानकारी लिया।अपर सचिव ने अस्प्ताल में बैठे मरीजों से भी घुमघुमकर बात कर उनकी समस्याएं को सुना और सीएमओ को आवश्यक निर्देश दिया।
इस दौरान डिप्टी सीएमओ एनआरएचएम डॉ अमरेंद्र ठाकुर,सीएचसी अधीक्षक डॉ स्वप्निल श्रीवास्तव,पीडियाट्रिक डॉ एपी शाही,डॉ आरडी द्विवेदी, डॉ पंकज पंडित,डॉ प्रिंस गुप्ता,संजीव सिंह,प्रमोद कुमार,मनीष श्रीवास्तव,त्रिभुवन,कुसुम,शकुंतला,मुसैय्यद समेत तमाम स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
Topics: सुकरौली