Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Feb 27, 2022 | 9:06 PM
569
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। विकास खण्ड सुकरौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर झूरिया में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं निशुल्क दवा वितरण का आयोजन दिनांक 27 फरवरी 2022 को शिवम प्रजापति के दरवाजे पर रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान जालंधर पासवान व विशिष्ट अतिथि राम नगीना प्रजापति ने शिविर का उद्घाटन किया इस शिविर में 250 मरीजों का जांच और निशुल्क दवा दी गई प्राइड हॉस्पिटल गोरखपुर के तत्वाधान में लगाया गया था मुख्य रूप से इसमें डॉक्टर बीएन मिश्रा वहीं के अन्य सहयोगी मुख्य रूप से अनिल तिवारी फील्ड मैनेजर दिलीप कुमार फिल्म मैनेजर ऋषि वीर महेश गुप्ता नर्सिंग स्टाफ कार्तिकेय फार्मेसी स्टाफ आकाश एंबुलेंस ड्राइवर के सहयोग से इस शिविर में 250 मरीजों का कुशल प्रशिक्षण और दवा का वितरण हुआ है इस शिविर के आयोजक कर्ता विमलेश मिश्रा दीवानी कचहरी गोरखपुर और शिवम प्रजापति व राजकुमार के सहयोग से शिविर संपन्न हुआ।
Topics: सुकरौली