Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Mar 30, 2022 | 7:28 PM
591
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली बाजार/कुशीनगर । रोटरी क्लब गोरखपुर के सौजन्य से राज आई हास्पिटल गोरखपुर द्वारा आज नगर पंचायत सुकरौली बाजार मे ग्राम पंचायत पिपरा उर्फ तितिला के समाजसेवी तेज प्रताप गुप्त ने नि :शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 250 मरीजो की जाँच, मोतियाँ बिन्द के 90 मरीजो को चिन्हित कर आपरेशन करने की बात की गयी,100 मरीजों चश्मा एवं 150 को फ्रि मे दी गयी दवा । परीक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हाटा विधान सभा के नव निर्वाचित विधायक मोहन वर्मा के बड़े भाई एव रामपुर सोहरौना के ग्राम प्रधान राजेन्द्र वर्मा एवं क्षेत्र पंचायत सुकरौली के प्रमुख रंजना पासवान के प्रतिनिधि महेन्द्र पासवान के द्वारा संयुक्त रूप से फिता काटकर किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुकरौली के पूर्व प्रधान भाजपा के बरिष्ठ नेता अशोक कुमार पत्रकार ने किया । कार्यक्रम के आयोजक प्रमुख समाजसेवी तेज प्रताप गुप्ता के द्वारा किया गया । उक्त अवसर पर वर्मा ने समाजसेवी तेज प्रताप गुप्ता के द्वारा निस्वार्थ भाव से निरन्तर सेवा किया जा रहा है। वह काबिलेतारिफ इनसे अन्य समाज सेवियों को सीख लेकर गरीबों एवं मजलूमो की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए । तेज प्रताप गुप्ता ने कहा कि गरीबों की सेवा करना हमारे लिए ईश्वर की सेवा करने के समान है।
मुख्यरुप से डा० देवेश सिंह, डा० नबाज रवान, सुनील कुमार यादव, अंकित दूबे, कहा कि लगातार तेज प्रताप गुप्ता जी की सेवा भक्ति से प्रभावित होकर ही निःशुल्क शिविर लगाने का एवं आँखो के आपरेशन, चश्मा एवं दवा फ्री देने का निर्णय लिया है । उक्त अवसर पर मुन्ना पाण्डेय, बरूण जायसवाल , मुकेश गौड, अभिषेक, मण्डल अध्यक्ष ज्ञान विक्रम सिंह, डा ० फिरोज अहमद, धर्मराज गुप्ता, सोनू गुप्ता, धर्मराज गुप्ता, चन्द्रकेश, आदि उपस्थित रहे।
Topics: सुकरौली