Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Mar 14, 2022 | 4:16 PM
617
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। सुकरौली विकासखंड के बढ़या खुर्द के पिपरपाती में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता में गर्भनिरोधक साधनों का प्रयोग,गर्भ धारण करने के दौरान देख रेख, महिला सशक्तिकरण महिलाओं में सरकारी योजनाओं के अंतर्गत चलाए जाने वाले कार्यक्रमों तथा रोजगारपरक बिन्दुओ पर चर्चा हुई।कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की मुख्य अतिथि एडीओ सुकरौली रागिनी मिश्रा के द्वारा मशाल जलाकर किया गया। साथ ही कार्यक्रम में समिति के सदस्यों सहित उपस्थित महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए महिला उत्थान सहित असाध्य रोगों के प्रति जागरूकता तथा सरकारी योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाले लाभ व रोजगार पाकर आत्मनिर्भर बनने की चर्चा हुई।
इस मौके पर उपस्थित संस्था की कोऑर्डिनेटर सिस्टर अलवीना,कंचन, रेखा, सुधा राय, प्रमिला देवी, राजकुमारी विनोद सहित अन्य महिलायें मौजूद रही।
Topics: सुकरौली