Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Apr 14, 2022 | 6:29 PM
1218
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। हाटा कोतवाली के जगदीशपुर और पैकौली मर वृहस्पतिवार को दिन में शॉर्ट शर्किट से लगी आग में करीब पांच एकड़ फसल जल कर राख हो गया।सूचना पर पहुंची राजस्व टीम ने जायजा लिया। वृहस्पतिवार को जगदीशपुर ग्राम सभा मे लगी आग में निकट गांव पैकौली में भी पहुंच गई।
इस घटना में गांव के किसान आलोक श्रीवास्तव, सूर्यनरायन, देवनारायण,संजय,चानमती,बालेश्वर यादव,असलम,गोरख,इशमुहम्मद समेत कई किसानों की करीब पांच एकड़ फसल जलकर राख हो गई।यह घटना बिजली की शार्ट शर्किट से हुई।
आग इतनी तेज थी कि जबतक तहसील से बचाव टीम पहुंची तबतक फसल जलकर राख हो गई थी।घटना स्थल पर पहुंची टीम ने किसानों से जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाई किया।
भीषण आग से कई एकड़ फसल जलकर राख। pic.twitter.com/yRgEpPIouH
— News Addaa (@news_addaa) April 14, 2022
Topics: अड्डा ब्रेकिंग सुकरौली