Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Mar 15, 2022 | 4:15 PM
822
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।सुकरौली ब्लाक के न्याय पंचायत बढ़या बुजुर्ग में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय लोहरईया पर, ए आर पी. मानवेन्द्र नाथ त्रिपाठी व नरेन्द्र पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक में 100 डेज रीडिंग कैंपेन, स्कूल रेडिनस ,सप्ताहिक क्विज, कक्षा 5 और 8 वीं की बालिकाओं का 100% नामांकन, F.L.N. विद्या ज्ञान प्रतियोगिता, मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला के क्रियान्वयन, निपुण भारत,खेल अनुदान, स्वच्छता अभियान , शिक्षकों द्वारा बैठक के उपरांत फीडबैक फॉर्म भरना,कॉलेज लाइब्रेरी एवं गणित किट पर विस्तरीत चर्चा के साथ कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए समुचित कक्षा संचालन सहित सब बिन्दुओं पर चर्चा हुई।
न्याय पंचायत के अन्य विद्यालयों से उपस्थित शिक्षक पूनम गुप्त, अंशुक जायसवाल,उमाशंकर चौबे,सौरभ त्रिपाठी,समरजीत सिंह,अजय कुमार, शशिरंजन सिंह,उमेश यादव, श्यामलता सिंह अन्य तमाम शिक्षकों ने प्रतिभाग किए।
Topics: सुकरौली