Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jul 20, 2022 | 3:04 PM
449
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम में सुकरौली सहित आसपास के क्षेत्रों के विद्यालयो में बच्चो को बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक करने के साथ ही दवा का भी वितरण किया गया।
बताते चलें कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में सुकरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ स्वप्निल श्रीवास्तव के निर्देशन में स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने कैनन पब्लिक स्कूल अवरवां सहित आसपास के सभी विद्यालयो में बच्चो को फीताकृमि से बचाव के लिए नियमित हाथ धोने, अपने चारो तरफ सफाई रखने , नियमित नाखून काटने के साथ ही शौच के बाद साबुन से हाथ धोने के बारे मे बताते हुए बच्चो को जागरुक किया तथा दवा का वितरित भी किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम, विद्यालय के सभी अध्यापको सहित सभी बच्चे उपस्थित रहे।
Topics: सुकरौली