Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Mar 25, 2022 | 2:50 PM
633
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली /कुशीनगर। विकासखंड सुकरौली के ब्लॉक सभागार में नई पहल कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय प्रबंध समिति तथा परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अध्यक्ष की एक बैठक बीईओ उमा शंकर राय की अध्यक्षता में हुई।इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रबंध समिति के माध्यम से गांव गांव तक सरकार की योजनाओं को बच्चों तक पहुंचाना था। कार्यशाला में विद्यालय प्रबंध समिति की कर्तव्य दायित्व के अलावा वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने पर जोर दिया गया।उपस्थित अध्यक्षो ने अपने गांव में विद्यालयों की प्रगति में बाधक पहलुओ को सामने रखा।कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी उमाशंकर राय ने समिति के लोगो से दिव्यांग बच्चो को समाज की मुख्यधारा में जोड़ते हुए अधिक से अधिक नामांकन कराने के लिए जोर दिया।साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ भी लाभार्थियों तक पहुचाने की बात कही।
इस कार्यक्रम में उमाशंकर राय के अलावा बिजेंद्र मणि त्रिपाठी, अनीश्वर पांडे,मनोज कुमार मिश्रा, डॉ अबुलैश अंसारी,सुप्रिया त्रिपाठी , रिचा सिंह सीमा दुबे आदि ने प्रबंध समिति के उद्देश्य एवं कर्तव्य के बारे में अपनी बात कही।
सत्या पांडे किरण सिंह मधुरेंद्र मिश्रा विमलेश मिश्रा सुभाष यादव अजीत सिंह नन्हे शाही रामकांत तिवारी अयूब अंसारी, अजय कनौजिया बीना सिंह अर्चना भारती शशि पांडे सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के प्रबंध समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Topics: सुकरौली