Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Apr 10, 2022 | 8:06 PM
545
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/ कुशीनगर। जिले के तहसील क्षेत्र हाटा अंतर्गत ग्राम सभा वृंदावन में रविवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से गेहूं की खड़ी फसल जलकर हुई राख। इस दौरान ग्रामीणों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना देते हुए विद्युत प्रवाह रुकवाया और काफी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पाई।
बता दें कि रविवार सांय 2:00 बजे ग्राम सभा देवतहा में तैयार गेहूं की फसल में उस समय आग लगी जब खेत से गुजर रहा है 11000 वोल्ट की सप्लाई के तार में एक चिड़िया चिपक गई। तार से निकली चिंगारी पूरे खेत को आग के आगोश में ले लिया जब तक ग्रामीण बुझा पाते तब तक एक बीघा के आसपास गेहूं जलकर राख हो गया।
मौके पर राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारी पहुंचकर नुकसान का जायजा लेने में जुटे। यहां छोटे छोटे किसान काफी संख्या में गेहूं के फसल उगाते हैं जिससे उनका पूरे साल का खर्च चलता है ऐसे में जय सिंह पुत्र सुखराम 15 कठ्ठा, नगीना पुत्र सुखराम 8 कठ्ठा और फेकू पुत्र बुल्ला 7 कठ्ठा मैं तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इन छोटे किसानों की निवाला पूरे साल कैसे चलेगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग सुकरौली