Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Mar 20, 2022 | 12:20 PM
674
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। 20 मार्च विश्व गौरैया दिवस के अवसर ढाढ़ा रेंज कार्यालय परिसर में गोष्ठीका आयोजन किया गया।गोष्ठी में विलुप्त हो रहे पशु पक्षियों के बचाव और संरक्षण के बारे में चर्चा की गई।बैठक को सम्बोधित करते हुए रेंजर राजेश कुशवाहा ने कहा कि 20मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाने के पीछे उद्देश्य गौरैया पक्षी के साथ ही अन्य चिड़ियों तथा जीवों की अन्य विलुप्त हो रही प्रजातियों की तरफ़ लोगों का ध्यान आकर्षित किया जा सके। साथ ही इन प्रजातियों को बचाने के लिये भी आम जन को जागरूक किया जा सके।उन्होंने साथ ही लोगो से अपील करते हुए कहा कि इस दिवस को मनाने की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब सभी लोग इन पक्षियों को बचाने हेतू पहल करेंगे।
इस अवसर पर गौरैया के कृत्रिम घोंसले भी वितरित किए गए ।इस गोष्ठी में महेंद्र यादव ,विनोद कुमार सिंह, दुर्गा दत्त राय( वन दरोग़ा),अब्दुलआलम ,राम दुलारे सिंह ,राजेश चौधरी, शम्भु राजभर ,मुकेश यादव,रामप्रीत सिंह (वन रक्षक) सहित काफ़ी लोग उपस्थित रहे ।
Topics: सुकरौली