Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 1, 2025 | 6:25 PM
221
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सेवरही,कुशीनगर।तमकुही राज तहसील में परिवर्तन का संदेश लेकर पहुँचे अधिवक्ता अभिषेक कुमार सिंह का अधिवक्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।31अक्टूबर 2025 उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आगामी निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में आज प्रत्याशी-सदस्य अभिषेक कुमार सिंह (एडवोकेट,लखनऊ) का आगमन हुआ।
इस अवसर पर उन्होंने जिला, तहसील के गणमान्य, जनप्रतिनिधियों,पूर्व सांसदों,पूर्व विधायकों तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं से शिष्टाचार भेंट,संवाद एवं विचार-विमर्श किया।
बैठक के दौरान सभी सम्मानित व्यक्तित्वों ने एक स्वर में अधिवक्ता अभिषेक कुमार सिंह को पूर्ण समर्थन एवं सहयोग का आश्वासन दिया तथा आगामी परिवर्तन यात्रा में साथ चलने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।अधिवक्ता अभिषेक कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि अधिवक्ता समाज अब परिवर्तन चाहता है,ऐसा परिवर्तन जो सम्मान, सुरक्षा,और अधिकारो की गारंटी बने।अब समय आ गया है कि बार काउंसिल राजनीति नहीं,बल्कि सेवा और संकल्प से चले।उन्होंने आगे कहा कि जीत के उपरांत उनकी प्राथमिकताएँ होंगी अधिवक्ताओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए हर मंच पर संघर्ष।अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कराने की ठोस पहल। बीमा एवं पेंशन योजनाओं को व्यवहारिक और पारदर्शी बनाना। युवा अधिवक्ताओं को सशक्त करने हेतु वेलफेयर फंड का पुनर्गठन।प्रत्येक अधिवक्ता की आवाज़ को न्यायालय व सरकार तक पहुँचाना।अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू करने का संकल्प।जज एकाउंटेबिलिटी बिल पारित कराने की दृढ़ प्रतिबद्धता।
कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने आह्वान किया।अब वक्त है नई सोच,नई दिशा और नई उर्जा का,
बार काउंसिल को राजनीति से नहीं, सेवा से चलाने का संकल्प लें।
लखनऊ हाई कोर्ट अधिवक्ता राजकुमार सिंह सूर्यवंशीं ने समस्त वरिष्ठ जन का स्वागत अभिनन्दन करते हुए अपार स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर समाचार तमकुहीराज