तमकुहीराज/कुशिनगर। स्थानीय पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में चोरी की एक मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 386/2023 धारा 379/411 भादवि0 से सम्बन्धित एक अभियुक्त मुकेश चौहान पुत्र सुनील चौहान निवासी ग्राम नोनिया पट्टी सलेमगढ़ थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज अतुल श्रीवास्तव ,उप निरीक्षक रणवीर सिंह ,हे0 का0 उमेश राजभर ,का0 राहुल पाण्डेय थाना तमकुहीराज की पुलिस टीम ने पुराने सेल टैक्स चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी,तब तक मोटर साइकिल बीआर o५ यू२९०० पर सवार एक युवक तमकुहीराज के तरफ से आया,जिसे रोक कर आवश्यक कागजात की चेकिंग की गई जो फर्जी साबित हुआ,जब उस युवक से पुलिस टीम ने गंभीरता से जानकारी लिया तो उपरोक्त मोटर साइकिल चोरी की निकली। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।
स्व. माता पाना देवी और पिता रामनरेश की स्मृति में हुआ आयोजन खड्डा, कुशीनगर।…
कुशीनगर । जनपद में अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित की…