रामकोला/कुशीनगर। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों के सर्वांगीण विकास और आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा उठाए गए कदम को गति प्रदान करने की दिशा में त्रिवेणी चीनी मिल रामकोला ने बुधवार को एक समारोह आयोजित कर क्षेत्र के पांच गांवों बिहुली सोमाली,फरना, पिंडारी भोदसी,व धुआंटीकर के कुल 12 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेकर सामाजिक सरोकार का जिम्मा लिया तथा इस मौके पर आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को आवश्यक शैक्षिक और खेल सामग्री प्रदान की।
आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इससे आंगनबाड़ी केंद्रों की सूरत बदलेगी। कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाना और बच्चों की सर्वांगीण विकास करना है। विशिष्ट अतिथि विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि प्रायः यह देखा जाता है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के बैठने के लिए कुर्सी, टेबल, बच्चों के वजन के लिए वजन मशीन खराब रहती है एवं अन्य गतिविधियों के लिए सामानों का उपलब्ध न होना पाया जाता है, जिससे बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मूलभूत स्थिति सही नहीं पायी जाती।
चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक यश राज सिंह ने आश्वासन दिया कि मिल हर कदम पर उनके साथ है। उन्होंने कहा कि सीएसआर फण्ड से गोद लिए आंगनबाड़ी केंद्रों की दशा सुधरेगी और बच्चो का सर्वांगीण विकास होगा।कारखाना प्रबंधक मानवेंद्र राय ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में बच्चों के उपयोग के लिए ट्राईसाइकिल, झूले वाला घोड़ा, एबीसीडी , नंबर्स, फलों और जानवरों के नामों से संबंधित शैक्षिक सामग्री, ब्लॉक सेट, पजल्स, बाल प्ले रिंग्स, स्टोरी बुक्स, व्हाइट बोर्ड, डस्टर, मार्कर, टेबल-चेयर आदि सामग्रियों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी,गन्ना महा प्रबंधक इंद्र कुमार शर्मा, वित्त प्रबंधक योगेंद्र यादव, चीफ इंजीनियर अवधेश कुमार सिंह, चीफ केमिस्ट संजय तिवारी, भाजपा नेता अजय गोविंद राव, शिशु अनूप श्रीवास्तव, बैकुंठ शाही, राधेश्याम दीक्षित, आशुतोष गोविंद राव, मनोज गोविंद राव उर्फ लल्लन जी,प्रदीप जायसवाल, मनोहर गुप्ता, संजीव राय, विश्वास प्रसाद, आनंद मिश्रा, तारकेश्वर गोविंद राव, प्रेम सिंह, कमल राज मधोक, राजमनोहर आदि उपस्थित रहे।
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…