Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 20, 2023 | 10:01 PM
1580
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। सुप्रीम कोर्ट ने हाईवे पर शराब की दुकानों को प्रतिबंधित कर दिया है पर आप चौकिए नहीं साहब! यहां भोजन के थाली के आड़ में शराब परोसा जाता है। यह खुलासा तब हुआ जब पुलिस के रेड में लाईन होटल में रंगीन शराब की बोतले बरामद हुई।
मामला तरयासुजान थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित नुनिया पट्टी टोल प्लाजा के समीप का है, जहा पुलिस चौकी बहादुरपुर पुलिस के रेड में लाईन होटल से शराब बरामद हुई है। पता तो यह चल रहा है की यहां भोजन के थाली के आड़ में रंगीन बोतल परोसा जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों के बातो पर विश्वास करे तो यह कारोबार इसी होटल तक सीमित नहीं है,जबकि हाईवे के किनारे स्थित अस्सी प्रतिशत होटल में यह कारोबार फल फूल रहा है। जिसका खुलासा पुलिस के बरामदगी से हुआ है।
बताते चले की पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने अपने टीम के साथ उक्त होटल पर रेड डाल कर शराब बरामद किया है। लिकिन समाचार लिखते समय तक अदद की सही जानकारी नहीं मिल पाई है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़